देश की खबरें | ओडिशा में कक्षा बारहवीं के विज्ञान विषय की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित, 70.21 फीसद विद्यार्थी सफल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 12 अगस्त ओडिशा बोर्ड की कक्षा बारहवीं की विज्ञान शाखा की परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया और कुल 97,373 उम्मीदवारों में 70.21 फीसद सफल घोषित किये गये।

पिछली बार 72 फीसद विद्यार्थी उतीर्ण हुए थे। स्कूल एवं जनशिक्षा मंत्री एस आर दास ने उत्तीर्णता प्रतिशत में गिरावट के लिए परीक्षा हॉलों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने जैसे कड़े कदमों को जिम्मेदार माना है।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश के कई जिलों में कल भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट: 12 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि लेकिन प्रथम और द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि प्रथम श्रेणी से 25,339 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि द्वितीय श्रेणी से 24,121 विद्यार्थी पास हुए तथा 18,268 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में आए।

यह भी पढ़े | Hizbul Mujahideen Commander Azaad Lalhari killed in Pulwam: जम्मू कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी आजाद ललहारी ढेर, रियाज नायकू की मौत के बाद बना था हिजबुल कमांडर.

ओडिशा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद की इस परीक्षा में कुल 137 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल किया है।

मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी ओडिशा रिजल्ट डॉट एनआईसी डॉट इन पर अपना परिणाम पता कर सकते हैं।

दास ने कहा कि वाणिज्य शाखा का परीक्षा परिणाम अगस्त के तीसरे सप्ताह में तथा मानविकी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का परिणाम महीने के आखिर तक आएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)