कोरोना के झारखंड में 679 नए मरीज पाए गए है. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 20,257 हो गई है. वहीं 12,197 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं. जबकि 7,858 एक्टिव मामले हैं, वहीं इस महामारी से अब तक 202 लोगों की मौत हुई हैं.
679 #COVID19 cases and 8 deaths reported in Jharkhand today. The total number of cases in the State is now at 20,257, including 12,197 recovered/discharged, 7,858 active cases, and 202 deaths: State Health Department pic.twitter.com/Ej8bKjlks6— ANI (@ANI) August 12, 2020
बेंगलुरु हिंसा को लेकर डीजे हल्ली और केजी हल्ली थाना क्षेत्र में 15 अगस्त के सुबह 6 बजे तक धारा 144 बढ़ाया गया
The imposition of Section 144 of Code of Criminal Procedure (CrPC) in areas under DJ halli and KG halli police station limits extended till 6 am on 15th August: Bengaluru Commissioner of Police #BengaluruViolence— ANI (@ANI) August 12, 2020
मथुरा में जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण जन्मभूमि मंदिर पहुंच लोग पूजा पाठ करते दिखे लोग
#WATCH: Devotees offer prayers and sing devotional songs at Krishna Janmabhoomi Temple in Mathura. #Janmashtami pic.twitter.com/qgwZBck8bc— ANI UP (@ANINewsUP) August 12, 2020
उत्तराखंड में कोरोना के बुधवार को 439 नए मामले पाए गए. ववहीं चार लोगों के मौत के बाद मरने वालों की संख्या 140 पहुंच गई है.
439 more people test #COVID19 positive in Uttarakhand, taking tally to 10,886, death toll rises to 140 with 4 more fatalities; number of active cases stands at 4,020: Officials— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया.
कॉंग्रेस ने आज अपना एक बब्बर शेर खो दिया।
राजीव त्यागी के कॉंग्रेस प्रेम व संघर्ष की प्रेरणा हमेशा याद रहेंगे।
उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि व परिवार को संवेदनाएँ। pic.twitter.com/9C0SNuFFYK— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 12, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दुःख जताया हैं, पात्रा ने ट्वीट कर लिखाविश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र श्री @RTforINDIA हमारे साथ नहीं है. आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में @aajtak पर डिबेट भी किया था. जीवन बहुत ही अनिश्चित है...अभी भी शब्द नहीं मिल रहें हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना🙏
विश्वास नहीं हो रहा है कंग्रेस के प्रवक्ता मेरे मित्र श्री @RTforINDIA हमारे साथ नहीं है।
आज 5 बजे हम दोनो ने साथ में @aajtak पर डिबेट भी किया था।
जीवन बहुत ही अनिश्चित है ...अभी भी शब्द नहीं मिल रहें
हे गोविंद राजीव जी को अपने श्री चरणो में स्थान देना🙏— Sambit Patra (@sambitswaraj) August 12, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन पर कांग्रेस की तरफ से ट्वीट कर दुःख जताया गया है.
We are deeply saddened by the sudden demise of Shri Rajiv Tyagi. A staunch Congressman & a true patriot. Our thoughts and prayers are with his families & friends in this time of grief. pic.twitter.com/yHKSlzPwbX— Congress (@INCIndia) August 12, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.
Delhi: Congress leader Rajiv Tyagi passes away due to cardiac arrest. pic.twitter.com/6v4KxtWVmu— ANI (@ANI) August 12, 2020
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद वाई नाइक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.
Union Minister of State for AYUSH Shripad Y Naik announces he has tested positive for #COVID19. pic.twitter.com/ZmK2EPzKsf— ANI (@ANI) August 12, 2020
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद वाई नाइक कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं
आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जा रहा है. देश में कई जगहों पर जहां 11 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई गई तो वहीं कई जगहों पर आज (12 अगस्त) जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. इसके साथ ही बाल कृष्ण की नटखट लीलाओं का उत्सव दही हांडी भी आज मनाई जा रही है.
कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के करीबी द्वारा लिखे गए एक फेसबुक पोस्ट पर कुछ लोग भड़क गए. जिसके बाद भीड़ ने विधायक के घर पर हमला कर दिया, इस दौरान आगजनी-पत्थरबाजी और पुलिस से भिड़ंत हो गई. देर रात हुए इस बवाल में दो लोगों की मौत हो गई है, साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं. हालात को काबू में लाने के लिए बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है, जबकि हिंसा वाले इलाके में कर्फ्यू लगा है.
वहीं संजय दत्त के कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्हें तीसरे स्टेज का एडवांस कैंसर है. खबरों की मानें तो, वे अपने इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं. आज उनका परिवार कल इस बारे में घोषणा कर सकता है. छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें 8 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की स्कूल टॉपर सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में SIT का गठन हुआ है. बुलंदशह के एसएसपी ने सीओ सिटी दीक्षा सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यों की एसआईटी टीम का गठन किया है.
अब वैश्विक महामारी आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका, ब्राजील, भारत जैसे देश सबसे ज्यादा पस्त हैं. बीते दिन दुनियाभर में 2.54 लाख नए मामले आए, जबकि 6064 लोगों की मौत हुई. अबतक 2 करोड़ से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 7 लाख 44 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ 34 लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 63 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.