विशाखापत्तनम में दूसरे रिसाव की खबरें सच नहीं है: एनडीआरएफ महानिदेशक
जमात

नयी दिल्ली, आठ मई राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रमुख एस एन प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि विशाखापत्तनम में एक और रिसाव की अफवाहें ‘‘सच नहीं’’ है और विशेषज्ञ रिसाव को बंद करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।

प्रधान ने कहा कि ‘‘घबराने की जरूरत नहीं है’’ और विशेषज्ञ बृहस्पतिवार की रात घटनास्थल पर पहुंच गये है और रिसाव को सफलतापूर्वक पूरी तरह से रोकने के वास्ते काम कर रहे हैं।

एनडीआरएफ के महानिदेशक ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘दूसरे रिसाव के बारे में कुछ अफवाहें और मीडिया खबरें हैं। मैं स्पष्ट करता हूं कि यह सच नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि धुए देखा गया जो एक ‘‘तकनीकी’’ मुद्दा है जो रिसाव बंद करने की प्रक्रिया के दौरान सामने आया है।

महानिदेशक ने कहा, ‘‘इसका रिसाव से कोई लेना-देना नहीं है और इसलिए यह मानने का कोई कारण नहीं है कि एक दूसरा रिसाव है।’’

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के विशेषज्ञ और अन्य पुणे और नागपुर से कल रात पहुंच गये है और उन्होंने कल रात और शुक्रवार की सुबह घटनास्थल का दौरा किया।

प्रधान ने कहा कि विशेषज्ञ तकनीकी कार्य कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे रिसाव बंद करने की प्रक्रिया के दौरान सफलता के बारे में हमें दिन में बता पायेंगे।

गौरतलब है कि एक रसायन फैक्टरी में बृहस्पतिवार को तड़के हुई इस घटना में 11 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,000 लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)