विदेश की खबरें | अगवा किए गए पाकिस्तान के जाने-माने पत्रकार सुरक्षित घर लौटे

इस्लामाबाद, 22 जुलाई पाकिस्तान के जाने माने पत्रकार मतीउल्लाह जान को इस्लामाबाद से अगवा किए जाने के कुछ घंटों बाद छोड़ दिया गया।

जान को मंगलवार को अगवा किए जाने की घटना पर अदालत, मीडिया, अधिकार समूहों और राजनयिक समुदाय ने कड़ी नाराजगी जताई थी।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के वैश्विक स्तर पर मामले 1.4 करोड़ से ज्यादा : जॉन्स हॉपकिंस.

जान देश की सरकार और सुरक्षा संस्थानों के मुखर आलोचक हैं।

जान के भाई शाहिद अब्बासी ने मीडिया को बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि वह जान को पंजाब प्रांत के अटक जिले के फतेह जंग इलाके से ले जाएं। यह जगह इस्लामाबाद से बहुत दूर नहीं है।

यह भी पढ़े | अब चीन का ब्रिटेन से पंगा, हांगकांग को लेकर दी धमकी.

अब्बासी ने कहा कि जान बुधवार को एक मामले में सुप्रीम कोर्ट में पेश होने की तैयारी कर रहे थे। जान एक कथित विवादित ट्वीट के मामले में अदालत की अवमानना की कार्यवाही का सामना कर रहे हैं।

जान ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘मैं सुरक्षित घर लौट आया हूं। अल्लाह मेरे और मेरे परिवार के प्रति बहुत दयालु रहा है। मैं अपने मित्रों, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पत्रकार समुदाय, राजनीतिक दलों, सोशल मीडिया एवं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, वकीलों और न्यायपालिका का शुक्रिया अदा करता हूं, जिनकी त्वरित कार्रवाई से यह संभव हो सका।’’

अब्बासी ने बताया कि जान को मंगलवार को अगवा करने के बाद आंखों पर पट्टी बांधकर रखा गया और उन्हें अधिकतर समय कार में ही रखा गया।

जान को अगवा करने की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है, लेकिन एक वीडियो में पता चला है कि सादे कपड़े और वर्दी पहने करीब छह लोगों ने जान को उनकी कार से खींचकर एक अन्य वाहन में बैठा दिया।

इस घटना पर मीडिया, मानवाधिकार समूहों, नेताओं और राजनयिक समुदाय ने कड़ी नाराजगी जताई थी और पत्रकार को सुरक्षित छोड़े जाने की मांग की थी।

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने गृह सचिव, इस्लामाबाद के कमिश्नर और इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक को बुधवार को अदालत में पेश करने या खुद पेश होने के आदेश दिए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)