कोलकाता में सुबह की सैर करने वालों को राहत, रोज तीन घंटे खुलेंगे रवींद्र सरोवर और सुभाष सरोवर
गार्डन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

कोलकाता, 2 जुलाई: प्रशासन द्वारा कुछ पाबंदियों के साथ रवींद्र सरोवर और सुभाष सरोवर को खोल दिए जाने के कारण कोलकाता में सुबह की सैर करने वालों को बड़ी राहत मिली है. इन झीलों के चारों ओर हरियाली रहने की वजह से बड़ी संख्या में यहां लोग सैर के लिए आते हैं. बृहस्पतिवार को सुबह कई लोग सैर करते हुए और व्यायाम करते नजर आए. दोनों झीलों का द्वार हर दिन सुबह साढ़े पांच बजे से तीन घंटे के लिए खुलेगा.

केएमडीए के कार्यकारी इंजीनियर सुधीन नंदी ने बताया, "बृहस्पतिवार को सुबह करीब 1500 लोग रवींद्र सरोवर में पहुंचे. सुभाष सरोवर में भी कमोबेश इतने ही लोग आए." सुरक्षाकर्मियों और केएमडीए के कर्मचारी लगातार दोनों झीलों के पास घूमकर यह सुनिश्चित कर रहे थे कि लोग सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें. दोनों झीलों और आसपास के क्षेत्र के रखरखाव का काम कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण के पास है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 4.0: दिल्ली के लोधी गार्डन में सुबह सैर-सपाटे के लिए निकले लोग, बोले- पार्क में टहलने का अलग ही मजा, इसके लिए हमने 2 महीने तक किया इंतजार

पिछले दो महीने से भी ज्यादा समय से लोग सैर के लिए अनुमति दिए जाने की मांग कर रहे थे. केएमडीए सीईओ अंतरा आचार्य ने पीटीआई- से कहा, "सुरक्षा के जरूरी बंदोबस्त सुनिश्चित करने के साथ हमने हर दिन तीन घंटे के लिए इसे खोलने का फैसला किया है."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)