जरुरी जानकारी | रिलायंस जियो ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए 3,000 करोड़ रुपये का बयाना दिया

नयी दिल्ली, 16 मई देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लेने के लिए सर्वाधिक 3,000 करोड़ रुपये की बयाना राशि जमा की है।

दूरसंचार विभाग की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी विवरण के मुताबिक, भारती एयरटेल ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए 1,050 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने 300 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जमा कराई है।

कंपनियों को जमा की गई बयाना राशि के आधार पर अंक मिलते हैं, जो उन्हें अपने मनचाहे सर्किलों की संख्या और स्पेक्ट्रम की मात्रा के लिए बोली लगाने में सक्षम बनाता है। अधिक अंक होने का मतलब कंपनी की बोली लगाने की उच्च क्षमता है।

रिलायंस जियो ने अबतक जितनी भी स्पेक्ट्रम नीलामियों में भाग लिया है, उनमें वह बयाना राशि जमा करने के मामले में शीर्ष पर रही है। उसकी शुद्ध संपत्ति 2.31 लाख करोड़ रुपये है।

पूर्व-पात्र बोलीदाता विवरण के मुताबिक, एयरटेल की शुद्ध संपत्ति 86,260.8 करोड़ रुपये है जबकि वीआईएल की शुद्ध संपत्ति 1.16 लाख करोड़ रुपये के नकारात्मक दायरे में है।

सरकार लगभग 96,317 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर मोबाइल फोन सेवाओं के लिए आठ स्पेक्ट्रम बैंड की छह जून से नीलामी करने जा रही है। नीलामी 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में सभी उपलब्ध स्पेक्ट्रम की होनी है।

नीलामी के जरिये 20 वर्षों के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाएगा और सफल बोलीदाताओं को 20 समान वार्षिक किस्तों में भुगतान करने की अनुमति दी जाएगी।

दूरसंचार विभाग ने इस नीलामी के जरिये कंपनियों को मिलने वाले स्पेक्ट्रम को न्यूनतम 10 वर्षों की अवधि के बाद लौटाने का विकल्प भी दिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)