कांग्रेस का फिर से मजबूत होना लोकतंत्र और समाज के लिए जरूरी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
सोनिया गांधी (Photo: ANI)

नयी दिल्ली, 5 अप्रैल : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के भीतर हर स्तर पर एकजुटता की जरूरत पर जोर देते हुए मंगलवार को कहा कि पार्टी का फिर से मजबूत होना इस लोकतंत्र और समाज के लिए जरूरी है. उन्होंने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में अपने संबोधन के दौरान यह टिप्पणी की.

सोनिया गांधी ने ‘‘ध्रुवीकरण के एजेंडे'' को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति की हालिया बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि वह इससे अवगत हैं कि पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों में हार से नेता कितने निराश हैं. उन्होंने चिंतन शिविर आयोजित करने की जरूरत पर भी जोर दिया. सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘आगे रास्ता और भी चुनौतीपूर्ण है. यह भी पढ़ें : भाजपा स्थापना दिवस से लेकर 20 अप्रैल तक सांसद केंद्र की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें : मोदी

हमारे समर्पण, लचीलेपन और प्रतिबद्धता की परीक्षा है. हमारे व्यापक संगठन के हर स्तर पर एकजुटता जरूरी है. इसे सुनिश्चित करने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं.’’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘हमारा फिर से मजबूत होना सिर्फ हमारे लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र और समाज के लिए भी जरूरी है.’’