ताजा खबरें | केरल सरकार से रिश्ते सुधार लें थरूर तो उनके क्षेत्र की समस्या का हल निकल जाएगा: केंद्रीय मंत्री

नयी दिल्ली, एक अप्रैल मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर तंज कसते हुए कहा कि यदि वह केरल सरकार के साथ रिश्ता सुधार लेते हैं तो उनके निर्वाचन क्षेत्र की समस्या का समाधान निकल आएगा।

‘मछुआरा समुदाय के समक्ष आ रही कठिनाइयों’ पर कांग्रेस सांसद के. सी. वेणुगोपाल के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र से राज्य के 28 प्रतिशत मछुआरे आते हैं लेकिन उनके पास एक बड़े बंदरगाह के अलावा कोई ‘फिशरीज हार्बर’ नहीं है।

थरूर ने कहा, ‘‘फिशरीज हार्बर बनाने की काफी समय से की जा रही मांग लंबित है। लेकिन सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।’’

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने चर्चा का जवाब देते हुए कहा, ‘‘अभी शशि थरूर साहब बोल रहे थे, मुझसे मिले भी थे। मुझे उनकी समस्या को लेकर सहानुभूति है। मैंने उन्हें बताया भी है कि आपकी समस्या के साथ मुझे सहानुभूति है।’’

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘लेकिन उसका रास्ता है कि राज्य सरकार से थोड़ा रिश्ता ठीक कर लीजिए, तो आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।’’

सिंह ने कहा, ‘‘...उनके (राज्य सरकार) पास थरूर साहब को देने के लिए पैसे नहीं हैं। आप थोड़ा रिश्ता सुधार लीजिए तो आपके लिए भी पैसा निकल आएगा।’’

इस पर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, ‘‘वह तो विपक्ष में रिश्ते को सुधारेंगे।’’

केरल में वाम दलों के नेतृत्व वाली एलडीएफ (वाम लोकतांत्रिक मोर्चा) सरकार है, वहीं कांग्रेस विपक्षी यूडीएफ (संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा) का हिस्सा है।

सिंह ने चर्चा के अपने जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल के कारण पूरे तटीय क्षेत्र में ‘फिशरीज हार्बर’ का विस्तार हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)