कोलकाता, 30 सितंबर पश्चिम बंगाल के आसनसोल और बांकुड़ा में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई है। वहीं मूसलाधार बारिश की वजह बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर झारखंड और बिहार की ओर बढ़ गया है।
मौसम कार्यालय ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक दक्षिण बंगाल के जिलों में बारिश जारी रहने की संभावना है और इसके बाद मौसम के बेहतर होने की उम्मीद है। कार्यालय ने एक बुलेटिन में बताया कि पश्चिम बर्दवान के आसनसोल में बृहस्पतिवार सुबह तक 24 घंटे में 434.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बांकुड़ा जिला मुख्यालय के शहर बांकुड़ा में इस अवधि में 354.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम कार्यालय ने बताया, “आसनसोल और बांकुड़ा में अब तक दर्ज की गई बारिश इतिहास में 24 घंटे की अवधि में हुई सबसे ज्यादा वर्षा है। ” उसने कहा कि आसनसोल में 27 जुलाई 2018 को 192 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं बाकुड़ा में 22 जून 1922 में 292.4 मिमी बारिश हुई थी।
दक्षिण बंगाल के जिलों में मंगलवार से भारी बारिश का कारण बने कम दबाव का क्षेत्र बृहस्पतिवार दोपहर को उत्तर झारखंड और उससे सटे बिहार की ओर बढ़ गया।
कार्यालय ने कहा कि शुक्रवार सुबह तक पश्चिम बर्दवान और बीरभूम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि बांकुड़ा और पुरुलिया जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम कार्यालय ने बताया कि 24 घंटे की अवधि में अन्य स्थानों पर भी बारिश हुई है। उसने बताया कि दुर्गापुर में 200 मिमी, पुरुलिया में 170 मिमी, कंगसाबाती में 140 मिमी और फुलबेरिया में 110 मिमी वर्षा हुई है।
उसके मुताबिक, इस अवधि में कोलकाता में 21.7 मिमी बारिश हुई है। मौसम कार्यालय ने बताया कि उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और दक्षिण और उत्तरी दिनाजपुर जिलों में शनिवार और रविवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)