देश की खबरें | उपराज्यपाल से राजकुमार आनंद को मंत्री नियुक्त करने की सिफारिश की : केजरीवाल

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल से पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद को मंत्री नियुक्त करने की सिफारिश की है।

इससे पहले धर्म परिवर्तन संबंधी एक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को लेकर विवादों में घिरे राजेंद्रपाल गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। गौतम सामाजिक कल्याण, (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) आदि विभागों के मंत्री थे। उन्होंने नौ अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया था।

केजरीवाल ने दिल्ली के संवाद एवं विकास आयोग (डीडीसीडी) की पिछले सात साल की उपलब्धियों पर मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि उन्होंने पटेल नगर विधायक के नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र लिखा है।

पहली बार विधायक बने आनंद भी गौतम की ही भांति जाटव समुदाय से आते हैं।

आनंद राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर हैं और वह 2011 में अपनी पत्नी वीना आनंद के साथ भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से जुड़े थे। उनकी पत्नी 2013 के विधानसभा चुनाव में पटेल नगर क्षेत्र से विजयी हुई थीं।

वर्ष 2015 के विधानसभा चुनावों में, आम आदमी पार्टी (आप) ने उस सीट से हजारी लाल चौहान को टिकट दिया। साल 2020 में राज कुमार आनंद ने इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और विजयी हुए।

गौतम ने कहा था कि वह मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से उनके नेता (केजरीवाल) या आप को परेशानी हो।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)