कोलकाता, 18 फरवरी पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में कथित तौर पर बकरियां चोरी करने के संदेह में एक रियल एस्टेट कारोबारी की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कोलकाता के रहने वाले अभिक मुखर्जी (33) बृहस्पतिवार देर रात एक बजे अपनी एक महिला मित्र के साथ मोटरसाइकिल से बेगमपुर गांव गये थे, तभी उन्हें ग्रामीणों के एक समूह ने घेर लिया और उन पर स्थानीय लोगों की बकरियां चुराने का आरोप लगाया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि, महिला वहां से भागने में सफल रही, लेकिन मुखर्जी को ग्रामीणों ने एक खंभे से बांध दिया था तथा उन्हें बेरहमी से पीटा।
अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि मुखर्जी को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी महिला मित्र को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाया गया।
इस बीच, मुखर्जी के परिवार ने उनकी हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद गांव में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)