Maharashtra: शिवसेना नेता अरविंद सावंत का बड़ा आरोप, राज्यपाल कोश्यारी के बयान से ध्यान हटाने के लिए राउत को गिरफ्तार किया गया

शिवसेना के नेता अरविंद सावंत ने सोमवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल बी. एस. कोश्यारी की मुंबई पर की गई टिप्पणी से लोगों में उत्पन्न रोष से ध्यान हटाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है.

शिवसेना नेता अरविंद सावंत (Photo Credits ANI)

मुंबई:  शिवसेना के नेता अरविंद सावंत (Arvind Sawant) ने सोमवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल बी. एस. कोश्यारी की मुंबई पर की गई टिप्पणी से लोगों में उत्पन्न रोष से ध्यान हटाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र के मुखर आलोचक राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्य में विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे.

दक्षिण मुंबई से लोकसभा के सदस्य सावंत ने कहा, ‘‘ राज्यपाल बी. एस. कोश्यारी की महाराष्ट्र के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर उत्पन्न रोष से ध्यान हटाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह कार्रवाई की गई है। हम बेवकूफ नहीं हैं, जो समझ ना पाएं कि मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है. Patra Chawl Land Scam: संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद पहली रात ED की हिरासत में बीती, आज होगी कोर्ट में पेशी

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को रविवार देर रात गिरफ्तार किया था.

कोश्यारी ने हाल में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘‘मैं यहां के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को महाराष्ट्र, खासतौर पर मुंबई व ठाणे से हटा दिया जाए, तो आपके पास पैसे नहीं रहेंगे और न ही मुंबई वित्तीय राजधानी बनी रह पाएगी. कोश्यारी ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\