Patra Chawl Land Scam: संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद पहली रात ED की हिरासत में बीती, आज होगी कोर्ट में पेशी
संजय राउत गिरफ्तार (Photo Credits PTI)

Patra Chawl Land Scam: पात्रा चॉल भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) से लंबी पूछताछ के बाद बीती रात ईडी ने  गिरफ्तार किया. राउत से पहले उनके घर पर करीब 9 घंटे, फिर दक्षिण मुंबई स्थित ईडी दफ्तर में सात घंटे चली पूछताछ के बाद रात करीब 12 बजे के बाद धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया. संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद उनकी पहली रात ईडी की हिरासत में बीती. वहीं राउत को गिफ्तार करने के बाद ईडी आज उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश करेगी.

संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद उनके भाई सुनील राउत ने देर रात मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके भाई को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया गया है. भाजपा उनसे डरती है इसलिए उन्हें गिरफ्तार करवाया है.  उन्होंने हमें उनकी गिरफ्तारी के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिया है. उसे फंसाया गया है. आज सुबह 11.30 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा." यह भी पढ़े: Sanjay Raut Detained: शिवसेना सांसद संजय राउत को ED ने हिरासत में लिया, 8 घंटे से लगातार चल रही थी पूछताछ

वहीं राउत को ईडी ने जब हिरासत में लेकर अपने दफ्तर रविवार शाम करीब 5 बजे के बाद लेकर पहुंची तो उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे शिवसेना को खत्म करने के लिए सुनियोजित राजनीतिक साजिश के आगे नहीं झुकेंगे. उन्होंने कहा, "मैं डरा नहीं हूं.. कानून से असहयोग का सवाल ही नहीं है, मैं शिवसेना के लिए खुद को कुर्बान करने को तैयार हूं. ईडी की टीम बिना कोई नोटिस दिए सुबह-सुबह आ गई, इस तथाकथित मामले में मेरे पास से कोई कागजात नहीं मिला

वहीं रविवार शाम हिरासत में लिए जाने से पहले राउत ने कहा कि "पार्टी मेरे पीछे है. उद्धव ठाकरे मेरा समर्थन कर रहे हैं. हम ऐसे दबावों के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, जिसका मकसद हमें चुप कराना और शिवसेना को खत्म करना है."