Employment Rate: भारत में पांच साल में 22 प्रतिशत रहेगी रोजगार में बदलाव की दर- डब्ल्यूईएफ
(Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, एक मई: भारतीय रोजगार बाजार में अगले पांच वर्षों में रोजगार में बदलाव की दर 22 प्रतिशत रहने का अनुमान है. एक नए अध्ययन में सोमवार को बताया गया कि इसमें कृत्रिम मेधा (एआई), मशीन लर्निंग और डेटा खंड शीर्ष पर रहेंगे. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने अपनी ताजा 'रोजगार का भविष्य' रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक स्तर पर रोजगार बदलने की दर (चर्न) 23 प्रतिशत रहने का अनुमान है.  यह भी पढ़ें: Wipro Salary Cut: आर्थिक मंदी की आहट का असर! विप्रो में 90 फीसदी से अधिक फ्रेशर्स कम सैलरी में नौकरी करने को तैयार

इसमें 6.9 करोड़ नए रोजगार के मौके तैयार होने की उम्मीद है, जबकि 8.3 करोड़ पद समाप्त होंगे.

डब्ल्यूईएफ ने कहा, ''लगभग एक चौथाई नौकरियां (23 फीसदी) अगले पांच वर्षों में बदलेंगी.''

रिपोर्ट के लिए 803 कंपनियों के बीच सर्वेक्षण किया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)