![Noida: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज Noida: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/child-rape-380x214.jpg)
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)
नोएडा, 20 नवंबर : नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि नोएडा की एक कंपनी में काम करने वाली युवती ने आरोप लगाया है कि कंपनी में उसकी अजय शर्मा नामक युवक से 2014 में दोस्ती हुई. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
उसने आरोप लगाया कि युवक ने उससे प्रेम संबंध बनाए तथा शादी का झांसा देकर नोएडा के सेक्टर-20 तथा सेक्टर-28 में कई बार बलात्कार किया.