UP Shocker: भदोही से किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म, पुलिस ने पीड़िता को पश्चिम बंगाल से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया

भदोही (उप्र), 13 फरवरी : भदोही जिले की पुलिस ने यहां से अपहृत 15 वर्षीय किशोरी को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में छापा मारकर बरामद कर लिया और कथित तौर पर उसे अगवा कर उससे दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने आठ जनवरी को अपनी बेटी के अपहरण के संबंध में समजद उर्फ संजय बंगाली (25) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविन्द कुमार गुप्ता के अनुसार अपनी तहरीर में महिला ने आरोप लगाया था कि यहां एक किराये के मकान में रहकर राजमिस्त्री का काम करने वाले बंगाली ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में मौजूद होने का पता लगाया जिसके बाद वहां की पुलिस का सहयोग लेकर बंगाली के ठिकाने पर छापा मारकर किशोरी को बरामद कर लिया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh Accident: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 34 लोग घायल, घायलों को गंजडुंडवारा सीएचसी में भर्ती कराया गया

उन्होंने बताया कि बंगाली को भी गिरफ्तार कर लिया गया और यहां लाकर अदालत में पेश कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया. गुप्‍ता ने बताया किशोरी ने उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का भी आरोप लगाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है और बृहस्‍पतिवार को अदालत में कलम बंद बयान दर्ज कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ दर्ज मामले में दुष्कर्म तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी.