Ranji Trophy: विराट कोहली के प्रशंसकों के बीच धक्का-मुक्की! रणजी ट्रॉफी से पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर बवाल

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को 2012 के बाद से पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेलते देखने के लिए एकत्र हुए प्रशंसकों के बीच बृहस्पतिवार की सुबह यहां अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर थोड़ी धक्का-मुक्की हुई जब वे अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे.

Ranji Trophy: विराट कोहली के प्रशंसकों के बीच धक्का-मुक्की! रणजी ट्रॉफी से पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर बवाल
Virat Kohli (Photo: X)

नयी दिल्ली, 30 जनवरी : भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को 2012 के बाद से पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेलते देखने के लिए एकत्र हुए प्रशंसकों के बीच बृहस्पतिवार की सुबह यहां अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर थोड़ी धक्का-मुक्की हुई जब वे अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि शुरुआत में स्टेडियम में प्रवेश के लिए केवल एक ही गेट खुला था और लोग अंदर जाने के लिए एक-दूसरे को धक्का देने लगे. बयान में कहा गया है, "जल्द ही अतिरिक्त गेट खोल दिए गए, जिससे स्थिति सामान्य हो गई. किसी के घायल होने की खबर नहीं है और स्थिति अब नियंत्रण में है." यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्राफी में नहीं चला केएल राहुल का बल्ला, कर्नाटक बनाम हरियाणा मैच में सस्ते में हुए आउट

बीते 13 साल में पहली बार रणजी मैच खेल रहे विराट कोहली को देखने के लिए हजारों प्रशंसक कतार में खड़े थे. कोहली दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ खेल रहे हैं. 'गौतम गंभीर स्टैंड' पहले से ही खचाखच भरा हुआ था और 'बिशन बेदी स्टैंड' का निचला हिस्सा भरने में भी देर नहीं लगी, जिसके बाद टॉस के समय दर्शकों की संख्या 12,000 से अधिक हो गई. पूर्व भारतीय कप्तान जब दिल्ली के अन्य साथियों के साथ मैदान पर उतरे तो दूर-दूर तक "कोहली, कोहली" की आवाजें सुनी जा सकती थीं.


संबंधित खबरें

When Was The Last Time India Won a Test Match at Lord's? जानिए टीम इंडिया आखिरी बार कब लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में जीता था टेस्ट मैच? यहां पढ़ें IND बनाम ENG 2025 सीरीज़ के बीच पूरा हिसाब-किताब

Cricketers Mysterious Death Story: आज भी रहस्य बनी हुई हैं इन 5 क्रिकेटर्स जिनकी मौतें; जानिए रहस्यमयी परिस्थितियों में दुनिया को अलविदा कहने वाले खिलाड़ियों की कहानी

IND vs ENG: 'कप्तान के तौर पर उदाहरण पेश करना चाहिए', जोनाथन ट्रॉट ने की शुभमन गिल के व्यवहार की आलोचना

Grow Some B**! टेस्ट मैच में छिड़ी जंग, शुभमन गिल और क्रॉली के बीच तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल

\