Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्राफी में नहीं चला केएल राहुल का बल्ला, कर्नाटक बनाम हरियाणा मैच में सस्ते में हुए आउट
kl rahul (Photo: X)

Ranji Trophy 2024-25: पांच साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे केएल राहुल फ्लॉप रहे. राहुल गुरुवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हरियाणा के खिलाफ कर्नाटक के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान 37 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल ने कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की, लेकिन तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने उन्हें आउट कर दिया. राहुल फरवरी 2020 के बाद से अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं. जब उन्होंने ईडन गार्डन्स में सेमीफाइनल के दौरान बंगाल का सामना किया था. उन्होंने उस मैच में 26 और 0 रन बनाए थे, जिसमें कर्नाटक 174 रनों से हार गया था.

यह भी पढें: Usman Khawaja New Milestone: उस्मान ख्वाजा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, जस्टिन लैंगर को पछाड़ा, ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

राहुल कोहनी की चोट के कारण पंजाब के खिलाफ चल रहे सीजन के कर्नाटक के पिछले रणजी ट्रॉफी मैच से चूक गए थे. उनका आखिरी घरेलू प्रथम श्रेणी मैच पिछले साल सितंबर में दलीप ट्रॉफी के दौरान आया था, जब वे भारत ए के लिए खेले थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

फिलहाल कर्नाटक की टीम खबर लिखे जानें तक 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना चुकी हैं. कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 149 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हो चुके हैं. वहीं देवदत्त पडिक्कल 21 रन बनाकर नाबाद हैं. कर्नाटक की कोशिश एक बड़ा स्कोर बनाने पर होगी.