देश की खबरें | जयराजन की जगह रामकृष्णन होंगे एलडीएफ के संयोजक : माकपा

तिरुवनंतपुरम, 31 अगस्त केरल में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शनिवार को कहा कि उसके वरिष्ठ नेता ई.पी. जयराजन वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक नहीं रह गए हैं और पार्टी नेता टी.पी. रामकृष्णन उनकी जगह लेंगे।

माकपा के राज्य सचिव एम. वी. गोविंदन ने पार्टी की राज्य समिति की बैठक के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

गोविंदन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए कुछ बयानों और वाम मोर्चे के संचालन में उनकी कुछ सीमाओं के कारण जयराजन अब एलडीएफ संयोजक नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य समिति की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की गई और एक निर्णय लिया गया।

अप्रैल में भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की बात स्वीकार करने के बाद से ही जयराजन कथित तौर पर पार्टी के निशाने पर हैं।

जयराजन के खुलासे के बाद, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उन्हें आगाह किया था।

शनिवार सुबह से अटकलें लगाई जा रही थीं कि माकपा राज्य समिति की बैठक से दूर रहने और कन्नूर में अपने आवास लौटने के बाद जयराजन ने एलडीएफ संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है या उन्हें हटा दिया गया है।

इससे पहले, कांग्रेस नीत विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने दावा किया कि यह उनके इस आरोप की पुष्टि करता है कि जयराजन के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं प्रकाश जावड़ेकर तथा राजीव चंद्रशेखर के साथ संबंध थे।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन ने कहा कि यह घटना यूडीएफ के उन दावों की पुष्टि करता है कि जयराजन के भाजपा नेताओं के साथ संबंध थे।

सतीसन ने कहा, ‘‘अब यह साबित हो गया है कि हमने जो दावा किया था वह सही था। न केवल वह (जयराजन) बल्कि केरल में माकपा के भी गलत संबंध हैं जिनमें कारोबारी संबंध, भाजपा के साथ संबंध शामिल हैं।’’

सतीसन ने यह भी कहा कि माकपा ने अप्रैल में जयराजन का बचाव किया था, जब उन्होंने लोकसभा चुनावों के बीच, जावड़ेकर से मिलने की बात स्वीकार की थी।

विपक्षी नेता ने कहा, "अब उनके इस तरह के फैसले का क्या हुआ, यह स्पष्ट नहीं है और माकपा को इसका जवाब देना होगा।"

कन्नूर में सुबह अपने आवास पर पहुंचे जयराजन ने पत्रकारों के इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या वह एलडीएफ के संयोजक पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘अगर मुझे आपसे कुछ कहना होगा तो मैं आपको बुलाऊंगा।’’

जोहेब अविनाश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)