Rajya Sabha Elections 2022: BJP द्वारा धनंजय महादिक को मैदान में उतारने से शिवसेना में खलबली, उद्धव ठाकरे ने शिवसेना और अन्य विधायकों से मुलाकात की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अपनी पार्टी शिवसेना के विधायकों और राज्य की छह सीटों पर दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी का समर्थन कर रहे अन्य विधायकों से मुलाकात की.

Uddhav Thackeray (Photo Credits-Facebook)

मुंबई, 7 जून : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार को अपनी पार्टी शिवसेना के विधायकों और राज्य की छह सीटों पर दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी का समर्थन कर रहे अन्य विधायकों से मुलाकात की.शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने हमारी पार्टी का समर्थन करने वाले शिवसेना के विधायकों के अलावा निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों से मुलाकात की.’’

दो दशक से अधिक समय के बाद, राज्य में मुकाबला होने जा रहा हैं, क्योंकि छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं. शिवसेना ने अपने दो उम्मीदवार संजय राउत और संजय पवार को मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीन उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को मैदान में उतारा है. यह भी पढ़ें : Ludhiana: पत्नी और बेटे ने मिलकर चाकू से 15 बार बेरहमी से शख्स पर चाकू से किया वार, हुई मौत

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है . शिवसेना ने भाजपा पर “खरीद-फरोख्त” करने और स्वतंत्र विधायकों पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है.

Share Now

\