New CEC: मुख्य चुनाव आयुक्त बने राजीव कुमार, मोदी सरकार में निभा चुके हैं वित्त सचिव की जिम्मेदारी, 15 मई को संभालेंगे प्रभार
निर्वाचन आयोग (Photo Credits: PTI)

New Chief Election Commissioner: निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Rajeev Kumar) को बृहस्पतिवार को अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है. विधि मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, वह 15 मई को पदभार संभालेंगे. निवर्तमान सीईसी सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है. अधिसूचना और एक प्रेस विज्ञप्ति अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए विधि मंत्री किरेन रीजीजू ने कुमार को शुभकामनाएं दीं.

अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘संविधान के अनुच्छेद 324 के खंड (2) के अनुसार राष्ट्रपति श्री राजीव कुमार को 15 मई 2022 से मुख्य निर्वाचन आयुक्त के तौर पर नियुक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हैं.’’ चंद्रा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद निर्वाचन आयोग में एक पद रिक्त हो जाएगा. 1960 में जन्मे कुमार का कार्यकाल फरवरी 2025 में खत्म होगा. उनके कार्यकाल में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव के अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव और कई विधानसभा चुनाव होंगे. यह भी पढ़ें: New CEC: नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष राजीव कुमार बने मुख्य चुनाव आयुक्त, 15 मई को संभालेंगे कार्यभार

कुमार को जब निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था तब वह लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष थे. उन्होंने तत्कालीन निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा के इस्तीफे के बाद एक सितंबर 2020 को निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला था. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के बिहार/झारखंड कैडर के कुमार फरवरी 2020 में सेवानिवृत्त हुए.