जयपुर, आठ मई राजस्थान के अधिकतर शहरों में रविवार को अधिकतम तापमान शनिवार के मुकाबले एक से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया । इस दौरान प्रदेश में जबरदस्त गर्मी का दौर जारी है । मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। बाड़मेर और गंगानगर में लू चलने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।
विभाग ने बताया कि राज्य के अधिकतर प्रमुख स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को बाडमेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर-गंगानगर-जैसलमेर में 45.5-45.5 डिग्री, चूरू में 45 डिग्री, कोटा में 44.6 डिग्री, पिलानी-जोधपुर में 44-44 डिग्री, अलवर में 43.9 डिग्री, भीलवाडा में 43.4 डिग्री, चित्तोडगढ में 43.2 डिग्री, अजमेर में 43 डिग्री, जयपुर में 42.6 डिग्री, उदयपुर में 42.4 डिग्री सीकर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकतर शहरों में शनिवार की रात तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.3 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
विभाग ने आगामी चार दिनों तक बांसवाडा, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चूरू में लू चलने की संभावना जताई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)