जयपुर, 31 जुलाई: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं तथा बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम एवं जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दिए जाने घोषणा की है.
एक सरकारी बयान के अनुसार रक्षाबंधन के दिन राजस्थान राज्य की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं से सिटी बसों, साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में कोई किराया नहीं लिया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 365 नए मामले दर्ज, अब तक 663 संक्रमितों की हुई मौत
बता दें कि राजस्थान में बीते दिन कोरोना संक्रमण के कारण नौ और लोगों की जान चली गई. बृहस्पतिवार को कुल संक्रमितों की संख्या 663 हो गई. वहीं 365 नये मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 40,145 हो गए, जिनमें से अभी 11, 097 मरीजों को इलाज जारी है.