पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गैंगस्टर रोधी कार्य बल) दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर अमरजीत विश्नोई तथा सुधा कंवर का गिरोह धनी व्यापारियों को धमकी भरे कॉल कर जबरन वसूली करता है और वसूली के रुपये न मिलने पर गिरोह के सदस्य व्यक्ति व उसके परिवार पर गोलीबारी तक करते हैं।
उन्होंने बताया कि अमरजीत को एजीटीएफ की सूचना पर पिछले साल आठ जुलाई को इटली में स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुधा कंवर ने पहले पति से तलाक होने के बाद गैंगस्टर अमरजीत बिश्नोई के साथ शादी की और उसके आपराधिक कार्यों में सहयोग देने लगी।
उन्होंने बताया कि सीकर में तीन दिसम्बर 2022 को हुए राजेन्द्र उर्फ राजू ठेहट हत्याकांड के शूटरों में से मनीष उर्फ बच्चिया को सुधा कंवर ने रुपये और हथियार उपलब्ध करवाये थे।
पुलिस ने इस मामले में सुधा को पांच फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने बताया कि अदालत से जमानत मिलने पर अमरजीत ने सुधा को फरार करवाकर विदेश बुला लिया था।
अधिकारी ने बताया एजीटीएफ को सुधा कंवर के 10 अक्टूबर 2023 को पर्यटक वीजा पर इटली जाने की जानकारी हासिल हुई।
उन्होंने बताया कि सुधा के इटली के सिसिली में रहने की पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर इंटरपोल की मदद से स्थानीय पुलिस ने उसे बुधवार (15 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि सुधा कंवर को भारत प्रत्यर्पित करने के लिये प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)