देश की खबरें | राजस्थान : युवक को उल्टा लटका कर पीटने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर, 24 मई राजस्थान के ब्यावर जिले में अपराध के कई मामलों में वांछित एक व्यक्ति (हिस्ट्रीशीटर) ने अपने चालक को कथित तौर पर उलटा लटका कर बेरहमी पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि एक वीडियो से यह घटना सामने आई। इसके आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया और बाद में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170 (संज्ञेय अपराधों को रोकने के लिए गिरफ्तारी) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

रायपुर (ब्यावर) थाने के उपनिरीक्षक नवल किशोर ने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें आरोपी तेजपाल सिंह एक व्यक्ति को उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित के पैरों को एक 'लोडर' से बांधकर उल्टा लटका रखा है और आरोपी उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहा है।

उपनिरीक्षक ने कहा, ‘‘प्राथमिक जांच में पता चला है कि तेजपाल ने डीजल और सीमेंट चोरी करने के संदेह में अपने चालक याकूब को पीटा। तेजपाल की फैक्टरी है और उसने करीब ढाई महीने पहले चालक को सीमेंट से भरा ट्रक जयपुर ले जाने के लिए कहा था। आरोपी को संदेह है कि चालक ने डंपर से डीजल और सीमेंट चुराया है।’’

एक दूसरे अधिकारी ने बताया, "आरोपी को बीएनएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा और प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘राजस्थान में यह माफिया राज आखिर कब तक चलता रहेगा? जनता पूछ रही है कि पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा ये डरावना खेल कब रुकेगा?’’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, ''राजस्थान में माफियाओं की गुंडागर्दी चरम पर है, कमजोर भाजपा सरकार में माफियाओं पर कानून का कोई खौफ नहीं है।''

डोटासरा ने कहा कि इस अमानवीय और क्रूर घटना ने कानून व्यवस्था, पुलिस की निष्क्रियता और प्रदेश में भाजपा राज में अपराधियों को मिल रहे राजनीतिक संरक्षण पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।

डोटासरा ने कहा, ''मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और राजनीतिक संरक्षण की परतें खोली जाएं। साथ ही घटना में लापरवाह स्थानीय पुलिस की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच हो।''

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी यह मुद्दा उठाया।

जूली ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''इस कृत्य को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राजस्थान में किसका ख़ौफ है .... माफियाओं का या कानून का?''

जूली ने कहा, ''मुख्यमंत्री जी, यह बहुत ही दर्दनाक है, यह न केवल एक अपराध है, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य है। इस घटना में हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गईं। यह सिर्फ प्रशासन की ही नाकामी नहीं है, बल्कि आपकी सरकार का वास्तविक आईना है।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)