जयपुर, 2 नवंबर : राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक तेज रफ्तार वाहन (बोलेरो कैंपर) ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. सदर थाना उपनिरीक्षक हनुमान राम ने बताया कि हादसा शुक्रवार रात सनावड़ा गांव के पास उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक बाड़मेर जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि युवकों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राजू सिंह (30) और नवल सिंह (24) के रूप में हुई. यह भी पढ़ें : जगदीप सिंह चीमा ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एनसीसी निदेशालय के नये एडीजी का पदभार संभाला
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. राम ने बताया कि दोनों युवक, चालक का काम करते थे और दिवाली मनाने के लिए अपने घर आए थे. उन्होंने बताया कि आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया और मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.