देश की खबरें | राजस्थान : चंबल नदी में नहाने गए तीन किशोर बहे

धौलपुर,22 सितंबर धौलपुर में आगरा-मुंबई राजमार्ग स्थित पुराने सड़क पुल के पास शुक्रवार को चंबल नदी में नहाने गए तीन किशोर तेज बहाव में बह गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. मीणा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर चंबल नदी पर बने पुराने सड़क पुल के नीचे नहाते समय एक किशोर गहरे पानी में डूबने लगा। उसको बचाने के लिए उसके पांच साथी भी पानी में उतर गए तथा तेज बहाव में बहने लगे।

उन्होंने बताया कि कुछ ही दूरी पर धौलपुर-भरतपुर पेयजल परियोजना के इंटेक वेल के पास खंभा नंबर तीन से नीचे लटक रहे बिजली के तार को तीन किशोरों ने पकड़ लिया। जबकि तीन अन्य पानी के तेज बहाव में बहते चले गए।

मीणा ने बताया कि तार पकड़ कर लटक रहे शहजाद (18) ,गोलू (16) तथा इरशाद (18) को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया, जबकि उनके तीन अन्य साथी मुबारक (19) , लकी (16) तथा सूफियान (18) चंबल नदी के तेज बहाव में बह गए।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम बचाव कार्य में जुटी हैं।

अधिकारी के मुताबिक शाम तक नदी में बहे किशोरों का पता नहीं चल पाया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)