देश की खबरें | राजस्थान: डीडवाना कुचामन में दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया

जयपुर, 23 अक्टूबर राजस्थान के डीडवाना कुचामन जिले में एक दलित महिला से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और तीन लोगों को गिफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डीडवाना के क्षेत्राधिकारी धर्म चंद पूनिया ने बताया कि रविवार को 32 वर्षीय दलित महिला द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया, जिसमें पांच लोगों पर आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी) (सामूहिक दुष्कर्म) और एससी/एसटी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों- किशोर माली, रामदेव थालोड, और तेजपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो की तलाश जारी है।

उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपियों ने अगस्त में वारांगना और डीडवाना में घटना को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता को सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां उसके बयान दर्ज किये गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)