देश की खबरें | राजस्थान : हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी पकड़ा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोटा (राजस्थान), 30 अक्टूबर राजस्थान में एक 38 वर्षीय व्यक्ति की हत्या मामले मे पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को भी पकड़ा है।

पुलिस के अनुसार पिछले हफ्ते बारां जिले के जंगल में व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान दौलतराम लोधा (38) के रूप में हुई।

यह भी पढ़े | Coronavirus Updates in Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 25 हजार पार पहुंचे.

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों की पहचान रामस्वरूप लोधा (25) और उनके दो साथियों विशाल और नरेश के तौर पर की गई है। पुलिस ने कहा कि इन सभी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में एक नाबालिग को बृहस्पतिवार शाम को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि मामले में एक अन्य आरोपी चैन सिंह अब भी फरार है।

पुलिस ने बताया कि दौलतराम रोजगार सहायक के तौर पर काम करता था और पिछले शनिवार उसका शव जंगल के नाले में मिला एवं उसका चेहरा विकृत कर दिया गया था।

यह भी पढ़े | Allahabad High Court on Conversion: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा-केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन मान्य नहीं.

हरनवादा शाहजी पुलिस थाने के प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि रामस्वरूप उस नाबालिग का पूर्व प्रेमी निकला जिससे दौलतराम प्यार करता था।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर लड़की का फर्जी अकाउंट बनाकर उसकी हत्या की साजिश रची।

सिंह ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ कि लोधा नाबालिग को वर्ष 2016 में भगा ले गया था जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई और नाबालिग बच्ची का यौन उत्पीड़न करने, बलात्कार करने और अपहरण करने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। उन्होंने बताया कि वह जेल में था और वर्ष 2018 में जमानत पर रिहा हुआ था।

उन्होंने बताया जेल से बाहर आने पर लोधा को पता चला कि जिस लड़की को लेकर वह फरार हुआ था उसके रोजगार सहायक के साथ संबंध है तो उनसे उसकी हत्या की साजिश रची।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)