Rajasthan: सामूहिक दुष्कर्म मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के दौसा जिले में महिला से कथित सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि महिला (32) जयपुर से दौसा के पास अपने पीहर जा रही थी.

Representational Image (Photo Credit : PTI)

जयपुर, 26 अप्रैल : राजस्थान (Rajasthan) के दौसा जिले में महिला से कथित सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि महिला (32) जयपुर से दौसा के पास अपने पीहर जा रही थी. पुलिस के अनुसार बीच में महिला ने एक कार में लिफ्ट ली और कार में सवार युवकों ने कथित तौर पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि महिला का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी कालूराम को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि एक अन्य आरोपी संजू को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (डी), 302, 366 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि इस प्रकरण में दो आरोपियों को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह जयपुर से दौसा के एक गांव स्थित अपने पीहर के लिए निकली महिला रामगढ़ पचवारा बस स्टैंड से पास रुकी थी. इस दौरान कार सवार आरोपियों ने उसे घर छोड़ने का भरोसा देकर कार में बैठा लिया और जंगल में ले जाकर कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया और उसकी हत्या करके शव कुएं में फेंक दिया. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक माह में 57 नक्सलियों का समर्पण और 37 हुए गिरफ्तार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस प्रकरण में राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया. यह समिति तीन दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करेगी. जांच दल के साथ दौसा पहुंचे राठौड़ ने संवाददाताओं से बातचीत में सरकार से पीड़िता के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने और इस प्रकार की घटनाएं रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की.

Share Now

\