Rajasthan: सचिन पायलट की 'जनसंघर्ष पदयात्रा' ने तीसरे दिन लगभग 30 किलोमीटर दूरी की तय
सचिन पायलट (Photo: Facebook)

जयपुर, 13 मई: भ्रष्टाचार व राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के खिलाफ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ‘जनसंघर्ष पदयात्रा’ शनिवार को भी जारी रही और लगभग 30 किलोमीटर दूरी तय की. यात्रा आज सुबह दूदू से शुरू हुई और विश्राम के लिए पालू गांव पहुंची.; पायलट के साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक हैं. यात्रा शाम को जयपुर जिले के नासनोदा गांव पहुंची. यात्रा रविवार की सुबह फिर से शुरू होगी.  यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'वसुंधरा राजे ने मेरी सरकार गिरने से बचा लिया', CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान

कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को 125 किलोमीटर की अजमेर-जयपुर ‘जनसंघर्ष यात्रा’ शुरू की और इस यात्रा में उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हैं. वहीं, पायलट ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुशासन एवं अलोकतांत्रिक नीतियों की हार बताया. उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत होने पर कर्नाटक की जनता, कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं.

भाजपा के असीमित एवं बेलगाम भ्रष्टाचार से त्रस्त कर्नाटक की जनता ने भाजपा के कुशासन एवं अलोकतांत्रिक नीतियों को नकार कर सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया है.’’ पायलट ने पांच द‍िन की अपनी इस पदयात्रा की शुरुआत बृहस्‍पतिवार को अजमेर से की. इसे राजस्‍थान में इस चुनावी साल में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है. राज्‍य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस यहां फिर से अपनी सरकार बनाने की उम्‍मीद कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)