RR vs PBKS, IPL 2024 65th Match: गुवाहाटी में भी फिसड्डी निकले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज, पंजाब किंग्स को मिला 145 रनों का टारगेट

यशस्वी जायसवाल 2023 में 625 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. आस्ट्रेलिया के शॉन मार्श (616 रन) 2008 में शुरुआती चरण में 500 रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे क्योंकि तब वह राष्ट्रीय टीम में नहीं चुने गये थे. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रन जुटाने में असफल रहे और अंत में तेजी से रन जोड़ने की उम्मीद भी हर्षल पटेल ने पराग को पगबाधा आउट कर तोड़ दी.

पंजाब किंग्स (Photo Credits: IPL/Twitter)

गुवाहाटी: स्थानीय खिलाड़ी रियान पराग की 48 रन की पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने 13वें मैच में धीमी पिच पर पंजाब किंग्स की सटीक गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 144 रन ही बना सके. पिछले तीन मैच में हार का सामना करने वाली राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के लिए पराग ने 34 गेंद की पारी के दौरान छह चौके जमाये जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंद में तीन चौके, एक छक्के से 28 रन का योगदान दिया. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाकर पारी को रफ्तार देने की कोशिश की लेकिन उनके प्रयास कामयाब नहीं रहे. RR vs PBKS, IPL 2024 65th Match Live Score Board: यहां देखें राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल मैच का स्कोर बोर्ड

यशस्वी जायसवाल का विकेट खोने के बाद राजस्थान की पारी की रन गति धीमी हो गयी. जायसवाल की पारी का अंत सैम करन (24 रन देकर दो विकेट) ने बोल्ड करके किया. आईपीएल करियर में पहली बार एक सत्र में 500 रन का आंकड़ा पार करने वाले संजू सैमसन (18 रन) और टॉम कोहलर कैडमोर (18 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े. लेकिन इसके लिए इन दोनों ने छह ओवर लिये.

हालांकि दोनों ने बीच में कुछ आकर्षक शॉट भी लगाये. करन और अर्शदीप को स्विंग मिल रही थी और दोनों ने अच्छी लाइन एवं लेंथ कायम रखी जिससे राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए रन जुटाना आसान नहीं था. सातवें ओवर में सैमसन तेज गेंदबाज नाथन एलिस की गेंद पर प्वाइंट पर राहुल चाहर को आसान कैच दे बैठे.

अगले ओवर में कैडमोर भी डगआउट में लौट गये. लेग स्पिनर चाहर (26 रन देकर दो विकेट) की गेंद को उठाकर मारने के प्रयास में डीप में जितेश शर्मा को कैच दे बैठे. इन दोनों के आउट होने के बाद अश्विन और पराग ने संयम से बल्लेबाजी की. अश्विन ने अपने बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए 12वें ओवर में छक्का और दो चौके जमाकर 17 रन बना दिये.

लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल सके और अर्शदीप की गेंद पर शशांक सिंह को कैच देकर आउट हुए. दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते देख पराग को अपनी आक्रमक बल्लेबाजी पर लगाम कसनी पड़ी. लेकिन करन की गेंद पर थर्ड मैन पर चौका लगाकर पराग इस सत्र में 500 रन के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहे. वह आईपीएल में ऐसा करने वाले दूसरे अनकैप्ड (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) खिलाड़ी हैं.

यशस्वी जायसवाल 2023 में 625 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. आस्ट्रेलिया के शॉन मार्श (616 रन) 2008 में शुरुआती चरण में 500 रन बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे क्योंकि तब वह राष्ट्रीय टीम में नहीं चुने गये थे. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रन जुटाने में असफल रहे और अंत में तेजी से रन जोड़ने की उम्मीद भी हर्षल पटेल ने पराग को पगबाधा आउट कर तोड़ दी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\