Rajasthan: बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने का अभियान जारी: WATCH VIDEO
borewell (img: tw)

जयपुर, 10 दिसंबर : राजस्थान के दौसा जिले में बोरवेल में गिरे पांच साल के बच्चे को बचाने का अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. अधिकारियों ने बताया कि बीती रात दो बजे बच्चे की हरकत आखिरी बार कैमरे में नजर आयी थी.

उनके अनुसार जिस बोरवेल में बच्चा फंसा हुआ है, उसमें पाइप के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि बोरवेल के समानांतर कई ‘अर्थमूवर’ (खुदाई में इस्तेमाल आने वाली एक मशीन) और ट्रैक्टर की मदद से खुदाई की जा रही है, ताकि एक छेद बनाया जा सके और बच्चे को बाहर निकाला जा सके. यह भी पढ़ें : MP Shocker: मुरैना में रिटायर्ड फौजी ने पत्नी को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर की

उन्होंने बताया कि साथ ही रस्सी और कुछ उपकरणों की मदद से बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. राजस्थान में दौसा जिले के पापडदा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर पांच वर्षीय आर्यन खेत में खुले बोरवेल में गिर गया था.