कोटा, छह जनवरी राजस्थान में चार दिन पहले लापता हुए 17 वर्षीय एक लड़के का शव बुधवार को कोटा शहर में एक नहर से बरामद किया गया। पुलिस को संदेह है कि लड़के ने आत्महत्या की होगी।
पुलिस ने बताया कि मूल रुप से उत्तराखंड का रहने वाला यह लड़का कक्षा 12वीं का छात्र था। वह अपने परिवार के साथ कोटा शहर की सरस्वती कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था।
उन्होंने कहा कि वह अवसाद में था और अक्सर कहता था कि वह डूबकर अपनी जान दे देगा। इसके पहले उसके परिवार के किसी सदस्य की डूबने से मौत हो गई थी।
सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) प्रेम सिंह ने बताया कि लड़का कुछ दिन पहले टहलने के लिए अपने घर से निकला था और तब से लापता था। उसके परिजनों ने सोमवार को बोरखेड़ा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
एएसआई ने बताया कि बुधवार सुबह उसका शव शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर कैथून इलाके में नहर से बरामद किया गया। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि शव करीब चार दिन पुराना है और इससे पता चलता है कि नाबालिग ने उसी दिन यह कदम उठाया होगा जिस दिन उसने अपना घर छोड़ा था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)