MiG-21 Fighter Aircraft Crash In Rajasthan: राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 विमान क्रैश में 2 ग्रामीण महिलाओं की मौत; पायलट सुरक्षित (Watch Video)
MiG-21 Fighter Aircraft Crash In Rajasthan (Photo Credit: ANI)

जयपुर, आठ मई: भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान सोमवार सुबह हनुमानगढ़ जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों के अनुसार, हादसे में कम से कम दो ग्रामीणों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, लेकिन विमान का पायलट सुरक्षित है. भारतीय वायुसेना ने हादसे की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान आज सुबह नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सूरतगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट सुरक्षित रूप से विमान से निकल गया. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच बैठाई गई है.’’ यह भी पढ़ें: Kerala Boat Tragedy: केरल में ‘हाउसबोट’ पलटने से 16 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जताया शोक

वायु सेना के अनुसार दुर्घटना में पायलट को मामूली चोट आई हैं. हनुमानगढ़ की जिलाधिकारी रुक्मणि रियार ने बताया क‍ि भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि पायलट सुरक्षित है. बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के पास हुए विमान हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए.

वीडियो देखें:

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद काफी संख्‍या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए हैं और पुलिस और प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वायुसेना को सूचित कर दिया गया है और वे ही हादसे के कारणों की तकनीकी जानकारी दे सकेंगे.

अधिकारी ने कहा क‍ि पायलट ने विमान को गांव से दूर ले जाने की हरसंभव कोशिश की और विमान को गांव के एक सिरे की ओर ले गया. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में हताहत हुए लोगों के लिए राहत और मुआवजे का प्रावधान होता है और उसके अनुसार सभी कदम उठाए जाएंगे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस ने भी कहा कि कम से कम दो नागरिकों के मारे जाने की खबर है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)