मलप्पुरम (केरल), सात मई: केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के निकट रविवार शाम एक ‘हाउसबोट’ पलटने से महिलाओं और बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गयी. हाउसबोट में 30 से अधिक लोग सवार थे. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के विधायक पीके कुन्हालीकुट्टी ने बताया कि 16 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचाव अभियान अभी जारी है. यह भी पढ़ें: Kerala Boat Tragedy: केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने से बड़ा हादसा, मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी (Watch Video)
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. पूर्व मंत्री कुन्हालीकुट्टी ने कहा, ‘‘यह बहुद ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.’’ तानुर के निकट एक सरकारी अस्पताल से पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नौका के डूबने के पीछे उस पर क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने की वजह मानी जा रही है.
उन्होंने बताया कि नौका शाम छह बजे के बाद सवारी लेकर नहीं जाती है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस मामले में नियम का उल्लंघन किया गया. केरल के खेल मंत्री वी अब्दुर्रमान, पर्यटन मंत्री पी ए मोहम्मद रियास के साथ बचाव अभियान पर नजर रख रहे हैं. अब्दुर्रहमान ने भी विभिन्न अस्पतालों से मिली सूचना के आधार पर हादसे में 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
अब्दुर्रहमान ने बताया कि मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल है जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे. उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘और लोगों के नौका के नीचे फंसे होने की संभावना है तथा उन्हें बाहर निकाला जाना है. नौका पलट गयी थी. इसकी वजह अभी पता नहीं चली है. पुलिस इसकी जांच करेगी.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)