जयपुर, दो नवंबर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान के पास शनिवार को बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कोतवाली प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि भरत लाल उद्यान के निकट उलियाना गांव में बकरियां चरा रहा था कि तभी एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि हमले में लाल की की मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि शिकार के बाद बाघ शव के पास बैठा रहा और ग्रामीणों के हंगामे के बाद जंगल में भाग गया।
घटना के बाद आक्रोशित गांववालों ने सवाई माधोपुर-कुंडेरा मार्ग पर यातायात जाम कर दिया।
प्रशासन और पुलिस के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)