देश की खबरें | राजस्थान: पानी के टैंक में डूबने से मामा-भांजी की मौत

जयपुर, 25 जून राजस्थान के घड़साना इलाके में बुधवार को पानी भरते समय 30 वर्षीय युवक और उसकी 15 वर्षीय भांजी की टैंक में डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हादसा घड़साना के ‘7एमएलडी’ गांव में उस समय हुआ जब राशिद खान और उनकी भांजी रहमत टैंक से पानी भर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों कथित तौर पर फिसलकर टैंक में गिर गए और डूब गए।

थानाधिकारी महावीर बिश्नोई और तहसीलदार बबीता ढिल्लों स्थानीय अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक, ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को टैंक से निकाल लिया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, जिससे गतिरोध बढ़ हो गया।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन परिवार को शवों का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी करने की कोशिश कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)