Rajasthan Suicide Case: राजस्थान के बूंदी जिले में एक प्रेमी जोड़े ने जातिगत कारणों की वजह से अपनी शादी के विरोध से परेशान होकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. यह घटना यहां के हिंडोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाके में शनिवार रात को हुई. पुलिस के मुताबिक, देवराज मीणा (24) और प्रियंका मीणा (20) के शव एक पेड़ से लटके मिले थे. यह भी पढ़े: Etawah Suicide Case: परिजनों द्वारा शादी से इंकार करने पर प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
महिला का शव पेड़ के नीचे एक कुएं से बरामद किया गया था, संभवत: पेड़ की शाखा के टूटने के कारण शव कुंए के पास मिला. हिंडोली थाने के प्रभारी मुकेश मीणा ने कहा कि दोनों ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उनके परिवारों ने उन्हें एक-दूसरे से शादी करने की अनुमति नहीं दी थी. शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
इस बीच, एक अलग घटना में कोटा के शिवपुरा के 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में परेशानी को लेकर शनिवार को खुदकुशी कर ली.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)