देश की खबरें | भ्रष्टाचार पर राजस्थान सरकार की कार्रवाई सभी को दिख रही: मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा

जयपुर, 14 मई राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा ने रविवार को कहा कि गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चल रही है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ राज्य सरकार की कार्रवाई सचिन पायलट को छोड़कर सभी को दिख रही है।

शर्मा ने बताया कि ‘जन संघर्ष यात्रा’ आयोजित करने का पायलट का कदम उनका निजी फैसला है और कांग्रेस आलाकमान देख रहा है कि किस तरह से राज्य सरकार के खिलाफ माहौल बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा निकालने का यह सचिन पायलट का व्यक्तिगत फैसला है। राज्य सरकार भ्रष्टाचार को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चल रही है, जो सभी को दिखाई दे रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी जानते हैं कि राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है। इसके बावजूद अगर कोई सरकार के खिलाफ माहौल बना रहा है तो फैसला पार्टी आलाकमान को लेना है।’’

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं किया है।’’

उल्लेखनीय है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने बृहस्पतिवार को भ्रष्टाचार और सरकारी भर्ती परीक्षा के पर्चा लीक होने के खिलाफ 125 किलोमीटर लंबी ‘जन संघर्ष यात्रा’ शुरू की।

शर्मा ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है और महंगाई राहत शिविरों की प्रतिक्रिया भी उत्साहजनक है।

शर्मा ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘राज्य सरकार की 10 प्रमुख योजनाओं का लाभ देने के लिए महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। योजनाओं में नामांकन होने पर लोगों को गारंटी कार्ड दिए जा रहे हैं। अब तक तीन करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)