देश की खबरें | राजस्थान सरकार कोरोना टीकाकरण पर राजनीति कर रही : राज्यवर्धन सिंह राठौड़

जयपुर, 21 अक्टूबर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बृहस्पतिवार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कोरोना के टीकाकरण को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने टीकाकरण कार्यक्रम को प्रोत्साहित नहीं किया।

उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण में भेदभाव किया गया जिसके चलते लोगों को लंबी कतारों में इतंजार करना पड़ा।

जयपुर में पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में राज्यवर्धन ने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकारी मशीनरी का प्रयोग अपने लोगों के लिये किया, जिसके चलते टीकाकरण के लिये लोगों को लंबी लाइन में इंतजार करना पड़ा।’’

कर्नल राज्यवर्धन ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस ने टीकाकरण का राजनीतिकरण करते हुए उसे प्रमोट नहीं किया और प्रदेश में टीकाकरण में भेद-भाव किया गया, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने पक्ष में सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोनाकाल में जहां देश में युद्व की स्थिति बनी हुई थी उस समय भी कांग्रेस केन्द्र सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप में लगी रही, जनता के हित में कोई काम नहीं किया।’’

राठौड़ ने कहा, ‘‘टीका किसी पार्टी का नहीं है यह देश का टीका है यह अपने आपको सुरक्षित करने के लिये लगाया जा रहा है लेकिन फिर भी इसमें जमकर राजनीति हुई, जैसे कि चुनाव अभी हो रहे हैं और पूरा राजनीतिक एजेंडा यही है जबकि नागरिकों को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी जितनी केन्द्र की है उतनी ही राज्य की भी है।’’

उन्होंने देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा सौ करोड़ के पार होने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज भारत टीके की सौ करोड़ से भी ज्यादा खुराक लगाने वाला देश बन चुका है, पूरे विश्व में टीकाकरण के इतिहास में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व का ही कमाल है।

राठौड़ ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार किसानों की समस्या को लेकर गम्भीर नहीं है। इसलिए, राज्य सरकार को लेकर किसान आक्रोशित हैं। प्रदेश में अनेक स्थानों पर किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहें है। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ में किसानों पर लाठीचार्ज किया जाता है व गंगानगर और बूंदी के किसानों की मांगें सरकार मान नहीं रही।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)