देश की खबरें | राजस्थान: युवती का शव कुंए में मिला, भाजपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर, 13 जुलाई राजस्थान में करौली जिले के नादौती थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय एक युवती का शव कुएं में मिला।

युवती की पहचान टोडाभीम क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी के तौर पर की गई है, जो बुधवार से लापता थी। युवती के परिजन का कहना है कि उसका अपहरण किया गया था और हत्या से पहले उस पर तेजाब से हमला किया गया था।

नादौती के थाना प्रभारी बाबू लाल ने बताया कि पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने अपनी शिकायत में कहा है कि युवती का अपहरण कर लिया गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई।

इस घटना के विरोध में सांसद किरोड़ी लाल मीणा समेत विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता उस अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं, जहां शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। इलाके में भारी पुलिस तैनात की गई है।

पीड़िता के परिजन मामले के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी किए जााने , 50 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने और आश्रिम को सरकारी नौकरी देने की भी मांग कर रहे हैं।

मीणा ने संवाददाताओं से कहा कि पहले लड़की का ‘‘अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म’’ किया गया और फिर उस पर ‘‘तेजाब फेंककर उसकी हत्या कर कुएं में फेंक दिया।’’

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय का भी प्रभार है और उन्हें अपने कार्यकाल के शेष कुछ महीनों में अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान देना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)