देश की खबरें | राजस्थान : बस और जीप की भिड़ंत में चार लोगों की मौत, एक घायल

जयपुर, 12 सितंबर राजस्थान में हनुमानगढ जिले के हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक बस और जीप की भिड़ंत में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग जीप में सवार थे।

पुलिस ने बताया कि लखूवाली के पास एक बस और जीप की आमने सामने की टक्कर में नंदराम जाट (70), नीतू जाट (60), दीपू जाट (13) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अर्जुन जाट (40) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घायल का अस्पताल में उपचार जारी है।

पुलिस ने बताया कि जीप रावतसर से हनुमानगढ़ की तरफ आ रही थी और बस हनुमानगढ़ से रावतसर की तरफ जा रही थी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)