देश की खबरें | राजस्थानः ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत

कोटा, आठ जुलाई राजस्थान के बूंदी जिले में पटरियों को पार करने के दौरान यात्री ट्रेन की चपेट में आकर पिता-पुत्री की मौत हो गुई।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना कापरेन थाना-क्षेत्र के तहत आने वाले गरजानी फाटक पर मंगलवार देर रात घटित हुई।

यह भी पढ़े | बिहार के मुख्यमंत्री के आवास पर ‘‘वेंटिलेटर युक्त अस्पताल’’ संबंधी आदेश वापस लिया गया.

पुलिस ने बताया कि घासीलाल मीणा (60) और उनकी बेटी सुगना मीणा (18) बाइक पर सवार थे। वे बूंदी जिले के जरोदा गांव के रहने वाले थे।

कापरेन थाने के प्रभारी बुद्धिप्रकाश नामा ने बताया कि वे देर रात 12 बजकर करीब 40 मिनट पर मेवाड़ एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 16883 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 61.53% पहुंचा: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

थानेदार ने बताया कि लॉको पायलट ने दुर्घटना के बाद सूचना भेजी जिसके बाद रात करीब एक बजे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया।

नामा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को बुधवार सुबह परिवार को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि गरजानी रेलवे फाटक शाम सात से सुबह सात बजे तक लोगों और यातायात के लिए बंद रहता है। रेलवे का एक गार्ड दिन में ड्यूटी पर रहता है।

नामा ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तहकीकात की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)