Rajasthan Elections: राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, गहलोत के करीबी समेत इन 43 लोगों के नाम शामिल
Rajasthan CM Ashok Gehlot | PTI

नयी दिल्ली/जयपुर, 22 अक्टूबर: कांग्रेस ने 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. सूची के मुताबिक पार्टी ने पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को सोजत (एससी) सीट से मैदान में उतारा है.'

सूची में 35 मौजूदा विधायक के नाम शामिल हैं जिनमें अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के 15 मंत्री और 2020 में राजनीतिक संकट के दौरान गहलोत सरकार का समर्थन करने वाले पांच मौजूदा निर्दलीय विधायक भी हैं. सूची में तीन महिला उम्मीदवारों को भी जगह मिली है.

राज्य में 2020 के सियासी संकट के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से बगावत करने वाले दो मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं. तीन महिला उम्मीदवारों में मंत्री शकुंतला रावत, नसीम अख्तर इंसाफ और सुशीला डूडी शामिल हैं. पार्टी ने नोखा सीट से सुशीला डूडी को टिकट दिया है जो पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की पत्नी हैं. रामेश्वर डूडी का गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. Assembly Elections 2023: टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेताओं का फूटा गुस्सा, कई शहरों में विरोध प्रदर्शन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 हेतु कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा नामित समस्त उम्मीदवारों को हार्दिक शुभकामनाएं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के वर्तमान कार्यकाल में जारी बचत, राहत, बढ़त की स्कीमों से मिली चार गुना तेज तरक्की को 10 गुना तेज करने के लिए अथक परिश्रम व जनाशीष प्राप्त करना आवश्यक है.’’

गहलोत ने कहा, ‘‘कांग्रेस परिवार के समस्त कनिष्ठ, वरिष्ठ व समकक्ष साथियों से अनुरोध है कि नंबर-1 राजस्थान की संकल्पना को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में कांग्रेस की विजय सुनिश्चित करें.’’ राज्य के मंत्री गोविंद राम मेघवाल को खाजूवाला (अनुसूचित जाति) से और बी. डी. कल्ला को बीकानेर पश्चिम से मैदान में उतारा गया है.

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव को कोटपूतली सीट से मैदान में उतारा गया है. सूची में अन्य मंत्रियों में झुंझुनू से बृजेंद्र सिंह ओला, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, बानसूर से शकुंतला रावत, डीग-कुम्हेर से विश्वेंद्र सिंह, वैर से भजन लाल जाटव, दौसा से मुरारी लाल मीणा, लालसोट से परसादी लाल मीणा शामिल हैं.

सांचौर से सुखराम विश्नोई, बांसवाड़ा से अर्जुन लाल बामनिया, निंबाहेड़ा से उदय लाल आंजना, मांडल से रामलाल जाट और अंता से प्रमोद जैन भाया को किस्मत आजमाने का मौका दिया गया है. राजनीतिक संकट के दौरान कांग्रेस सरकार के साथ खड़े रहे मौजूदा पांच निर्दलीय विधायकों लक्ष्मण मीणा, बाबूलाल नागर, खुशवीर सिंह, संयम लोढ़ा और ओमप्रकाश हुड़ला को कांग्रेस ने अब अपने चुनाव चिह्न पर मैदान में उतारा है.

कांग्रेस ने 2018 में चुनाव हारने वाले चार उम्मीदवारों नसीम अख्तर इंसाफ, पुष्कर लाल डांगी, रघुवीर सिंह और नानालाल निनामा को फिर से मौका दिया है. पार्टी ने अब तक राजस्थान चुनाव के लिए 76 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शनिवार को 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. दो सूचियों में 20 मंत्रियों को मौका दिया गया है, लेकिन गहलोत सरकार में शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी के नाम पर अभी भी विचार चल रहा है, जिन्हें आलाकमान के आदेशों का पालन नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया था.

2022 में पार्टी के व्हिप के खिलाफ जाकर मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी ने मंत्री प्रताप सिंह खारचरियावास के साथ धारीवाल के आवास पर मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में गहलोत का समर्थन करने वाले विधायकों के साथ बैठक की थी. राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 25 नवंबर को होंगे और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)