Rajasthan Urban local bodies Election: राजस्थान में  129 नगर निकायों के चुनाव 20 अक्टूबर तक स्थगित, कोरोना महामारी के चलते राज्य चुनाव आयोग ने लिया फैसला
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

जयपुर: राजस्थान में राज्य निर्वाचन आयोग (Rajasthan Election Commission) ने 129 नगर निकायों के इस महीने होने वाले चुनावों को कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के मद्देनजर दो माह के लिए स्थगित कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इस बारे में आदेश जारी किया. इसमें कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए आयोग ने राज्य के 129 नगर निकायों के अगस्त 2020 में होने वाले चुनाव 20 अक्टूबर 2020 तक स्थगित किए जाने का आदेश दिया है.

इसके अनुसार आयोग इस दौरान राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की स्थिति की समय-समय पर समीक्षा करेगा और अगर समीक्षा में उसे लगा कि चुनाव कराए जाने संभव है तो 20 अक्टबूर 2020 से पहले भी चुनाव कराने पर विचार किया जाएगा. यह भी पढ़े: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 422 नए पॉजिटिव मामले आए सामनें, कुल संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 49,418

कोरोना महामारी के चलते राज्य निर्वाचन आयोग इससे पहले प्रदेश की शेष बची ग्राम पंचायतों, जिला परिषद, पंचायत समितियों और नवगठित 6 नगर निगमों के चुनाव स्थगित किया जा चुका है.