देश की खबरें | राजस्थान: निवार्चन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की

जयपुर, 29 सितंबर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरूण गोयल ने शुक्रवार को जयपुर में प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों का जायजा लिया और अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की।

राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य निर्वाचन आयुक्त, आयुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

इसके पश्चात आयोग ने राज्य पुलिस, आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर विभाग, राज्य की प्रमुख बैंक के समन्वयक, रेलवे, केंद्रीय सुरक्षा बल, आबकारी, आयकर, परिवहन, वाणिज्य कर, प्रमुख बैंक, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो और हवाई अड्डे के उच्चाधिकारियों से विधासनभा चुनाव-2023 के संबंध में चर्चा की।

इस दौरान राज्य स्तर पर आगामी विधानसभा को लेकर अब तक की गई तैयारियों पर आयोग के समक्ष ‘पावर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया गया।

गुप्ता ने बताया कि दौरे के दूसरे दिन सभी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सभी संभागीय आयुक्त तथा समस्त पुलिस रेंज के महानिरीक्षक के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा की जाएगी।

इसके पश्चात शाम सात बजे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार राज्य कृषि प्रबंध संस्थान दुर्गापुरा में निर्वाचन विभाग की ओर से लगाई ‘स्वीप’ प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)