देश की खबरें | राजस्थान: ईडी ने रीट 2021 प्रश्न पत्र लीक मामले में सेवानिवृत्त प्रोफेसर को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 11 जुलाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2021 के कथित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) प्रश्न पत्र लीक मामले से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के संबंध में एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ईडी ने एक बयान में कहा कि डॉक्टर प्रदीप पाराशर को बुधवार को हिरासत में लिया गया और जयपुर की एक धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएल) अदालत ने उसे तीन दिन के लिए एजेंसी हिरासत में भेज दिया है।

सेवानिवृत्त सहायक प्रोफेसर पाराशर को 26 सितंबर 2021 को राज्य के विभिन्न हिस्सों में होने वाली रीट परीक्षा के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की स्थानीय समिति का जिला समन्वयक नियुक्त किया गया था।

एजेंसी ने कहा कि प्रोफेसर ने बिना वैध आदेश जारी किए राम कृपाल मीणा को सहायक नियुक्त किया।

ईडी ने आरोप लगाया कि मीणा को जयपुर में स्थित शिक्षा संकुल के स्ट्रांग रूम में “अनधिकृत प्रवेश” की अनुमति दी गई, जहां रीट, 2021 के प्रश्न पत्र रखे हुए थे।

मीणा ने “योजनाबद्ध तरीके से” पाराशर “के सहयोग से” 26 सितंबर की रात प्रश्न पत्र “चुराकर” अन्य आरोपियों को बेच दिए और मोटी कमाई की।

ईडी मीणा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और उसके खिलाफआरोप पत्र भी दायर किया जा चुका है। ईडी ने राजस्थान पुलिस की प्राथमिकी और आरोप पत्रों के आधार पर धनशोधन का मामला दर्ज किया था।

पिछले साल एजेंसी ने कई जगह छापे मारकर “अपराध में इस्तेमाल हुए दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की थी।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)