Rajasthan: वल्लभनगर व धरियावद विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना मंगलवार को
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-PTI)

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) की वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर हुए उपचुनाव (By-Elections) के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को होगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता (Praveen Gupta) ने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए उदयपुर जिला मुख्यालय के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर और धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय के राजकीय सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, नीमच नाका पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. UP Elections 2022: यूपी चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा

भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है. गुप्ता ने बताया कि चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विजयी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली व समारोह की अनुमति नहीं होगी.

उल्लेखनीय है कि दोनों सीटों के लिए मतदान 30 अक्टूबर को हुआ. वल्लभनगर में लगभग 71.72 प्रतिशत व धरियावद में लगभग 69.10 प्रतिशत मतदान हुआ. धरियावद में भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा और वल्लभनगर में कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के कारण उपचुनाव आवश्यक हो गए थे. दोनों नेताओं की मौत कोविड-19 के कारण हुई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)