जयपुर, पांच अगस्त राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है जहां बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 11 सेंटीमीटर बारिश बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार, बीते 24 घंटे में बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 11 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी में सात सेंटीमीटर, नागौर के मकराना में सात सेंटीमीटर, सवाईमाधोपुर के बामनवास और जैसलमेर के पोखरण, जयपुर के विराटनगर, डूंगरपुर के आसपुर, अलवर के किशनगढ़ में छह-छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में पांच सेंटीमीटर से एक सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं, रात का तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार, आगामी चार-पांच दिनों के दौरान राज्य में मानसून सक्रिय बने रहने की प्रबल संभावना है और पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का क्रम जारी रहने एवं कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)